ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ एस पी कुशवाहा
देवरिया/ तहसील रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जनसमस्याओं की सुनवाई की। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से किया जाए, जिससे आम जनता को राहत मिल सके। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 47 शिकायतें आईं छह का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस से अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियंता, विद्युत एवं अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण से स्पष्टीकरण मांगा। जनसुनवाई के दौरान डीएम ने कहा उनके संज्ञान में ऐसे कई प्रकरण आ रहे हैं, जिसमें निजी व्यक्ति द्वारा कर्ज देने के एवज में कृषि भूमि को बंधक बनाकर वर्षों से जोता जा रहा है तथा मूल भूस्वामी को कब्जा नहीं दिया जा रहा है। यह पूर्णतया अवैध है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस को ऐसे प्रकरणों में कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से राजस्व विभाग के अधिकारियों, विशेषकर लेखपालों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण कर भूमि संबंधी विवादों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। खलिहान, चकरोड, नाले आदि सार्वजनिक भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए तथा इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी जाए। समाधान दिवस में प्राप्त लंबित शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर किया जाए। जनसमस्याओं के निस्तारण की दिशा में प्रभावी कार्रवाई भी की गई। चार पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही राशन कार्ड उपलब्ध कराते हुए राहत प्रदान की। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई की। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 47 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 23 राजस्व विभाग, 8 पुलिस विभाग, 6 विकास विभाग, 2 खाद्य एवं रसद विभाग तथा अन्य विभागों से संबंधित 8 प्रार्थना पत्र थे। इनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया, जबकि शेष 41 प्रार्थना पत्रों को आवश्यक निर्देशों के साथ संबंधित विभागों को सौंप दिया। रुद्रपुर तहसील प्रशासन द्वारा कुल 20 टीबी मरीजों को गोद लिया गया तथा उन्हें ‘पोषण पोटली’ प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने कहा यह मानवीय पहल मरीजों के पोषण स्तर में सुधार लाकर उनके शीघ्र उपचार में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने सभी मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। इस अवसर पर सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता, एसडीएम हरिशंकर लाल, डीएफओ कासरला राजू, सीओ अंशुमान श्रीवास्तव, डीएसओ संजय पांडेय, डीपीआरओ रतन कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी तथा संबंधित थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।