रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर
बागपत/ पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय (एसपी) के निर्देश पर जिलेभर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने और अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जनपद पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान बैंकों, एटीएम और उनके आसपास के क्षेत्रों में चलाया गया।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध युवकों और वाहनों की गहनता से जांच की।पुलिस ने पहचान पत्र भी मांगे और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी गई। अभियान का उद्देश्य बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण करने और अपराधियों में खौफ लाने को लेकर अभियान चलाया गया।
एसपी ने बताया कि चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तत्काल पुलिस को सूचना दें।