रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत/ जनपद में वन विभाग के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध रूप से लकड़ी का कटान करने और बेचने के मामले में 9 लोगों पर मामले दर्ज किए हैं , 2 लाख से अधिक रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है क्षेत्रीय वन अधिकारी सुनेंद्र सिंह के नेतृत्व में लगातार वन विभाग के अधिकारी जंगलों से लेकर रोड पर गाड़ियों से होने वाली लकड़ी की तस्करी को रोकने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रखा है वन विभाग ने एक डंपर पकड़ा जिसमें प्रतिबंधित लकड़ी भरी हुई थी जिस पर डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया वन विभाग के अधिकारी लकड़ी की तस्करी पर रोक लगाने में सफल हुए हैं। क्षेत्रीय वन अधिकारी सुनेंद्र सिंह ने बताया कि लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाता है वन माफियाओं पर शक्ति से कार्रवाई की जा रही है कहीं भी अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी नहीं होने दी जाएगी।