ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
चीनी मिल में निरीक्षण के दौरान भीगी बोरियों को देख कर डीएम का पारा चढ गया। उन्होंने पानी रोकने के इंतजाम के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्था का भुगतान रोकने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद डीएम प्रशासनिक अमले के साथ दि किसान सहकारी चीनी मिल पहुंचे। जहां परिसर में चीनी भंडारण की नवनिर्मित गोदाम का निरीक्षण किया। वहां टीनशेड की तरफ से चीनी की बोरी के पास पानी भरा मिला। इससे चीनी की काफी बोरिया खराब मिली। उन्हे दीवार पर सीलन मिली। गोदाम के अंदर जगह जगह पानी मिला। वह नाराज हुए। उन्हे बताया गया कि यह बरसात का पानी है और बौछार से आ गया है।टीनशेड का कार्य कार्यदाई संस्था ने किया था। इस पर डीएम ने संख्त निर्देश दिए और कहा इस कार्य को कराया जाए। इस पर जीएम ने कार्यदाई संस्था को पत्र लिखा गया है। इस पर डीएम ने कहा कि अग्रिम आदेश तक कार्यदाई संस्था का भुगतान रोक दिया जाए। इसके बाद वह मशीन कक्ष में पहुंचे। वहां मशीनों के बारे में जानकारी की। जहां जीएम ने बताया गया कि कुछ मशीनों की मरम्मत हो रही है। वायलर के पास दीवार चटकी होने पर उसे सही करने के निर्देश दिए। डीएम ने चीनी बनाने के संबंध में भी जानकारी की। जहां बताया गया दो तरह की चीनी निर्मित होती है। चीनी मिल के अंदर टीनशेड टूटा होने पर उसे बनाने के निर्देश दिए इस दौरान चीफ इंजीनियर नरेंद्र सिंह, चीफ केमिस्ट विवेक यादव, डिफ्टी केमिस्ट आरएस दोहरे, सीसीओ प्रमोद सिंह, लेखाधिकारी मेवाराम पासी आदि मौजूद रहे।