ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार
कन्नौज। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय अनौगी का औचक निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका, स्टाक रजिस्टर आदि अभिलेखों को देखा l विद्यालय में 69 छात्राएं उपस्थित पाई गईl उन्होंने विद्यालय परिसर में बड़ी- बड़ी झाड़ियां व गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वॉर्डन को तत्काल साफ- सफाई कराने के निर्देश दिए l परिसर की दीवार क्षतिग्रस्त मिलने पर उन्होंने मरम्मत कराने के निर्देश दिए l कहा कि विद्यालय परिसर की नियमित साफ-सफाई होनी चाहिए। विद्यार्थियों को स्वच्छ माहौल में शिक्षा मिले इस बात पर ध्यान दिया जाएं। शिक्षा की गुणवत्ता पर फोकस किया जाए l
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर श्रीमती नवनीता राय, खंड विकास अधिकारी जलालाबाद सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।