ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार
कन्नौज। भाजपा नेता के हाईवे सिटी टू कार्यालय का रविवार रात ताला तोड़ कर 1100 की नकदी और लाखों रुपये का सामान चोर पिकअप पर लाद कर ले गए। सुबह वारदात की जानकारी हुई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। भाजपा नेता ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। तालग्राम के मोहल्ला तालाब कलां निवासी भाजपा नेता पूर्व चेयरमैन दिनेश सिंह यादव ने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे छिबरामऊ अंडरपास सर्विस रोड किनारे आवासीय प्लाट ब्रिकी के लिए हाईवे सिटी टू कार्यालय बना है। रोज की तरह रविवार शाम दफ्तर बंदकर घर चले आए। रात के समय गेट का ताला तोड़ कर चोर पिकअप पर कूलर, एलईडी टीवी, सोलर पैनल, इंवर्टर, 10 कुर्सी, एक ईजी चेयर, रजिस्टर, एक वाटर कूलर, एक फ्रिज और मेज का लॉकर तोड़कर नकदी ले गए। सुबह मुनीम अतुल कार्यालय खोलने पहुंचा तब वारदात का पता चला। थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया का कहना है कि जांच की जा रही है, जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।