ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: सेंट मैरीज़ सी. .स्कूल में एक रोमांचक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।जिसमें स्कूल के भूतपूर्व छात्रों की टीम और वर्तमान छात्रों की टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इस क्रिकेट मैच में मुख्य अतिथि के रूप में फादर रॉबर्ट मथायस ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि फादर रॉबर्ट और विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर डॉ शाइनी पॉल ने मसाल प्रज्वलित करके किया। मसाल जो ज्ञान, प्रकाश, स्वतंत्रता और ऊर्जा का प्रतीक है। इसका उद्देश्य निराश मन को असीम ऊर्जा और आशाओं से भर देना है। इस कार्यक्रम में विद्यालय की मैनेजर सिस्टर मीरा और उप प्रधानाचार्या सिस्टर जैसी ने भी भाग लिया। फादर रॉबर्ट ने दोनों टीमों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यहां से खाली हाथ कोई नहीं जायेगा एक टीम के पास जीत की ट्रॉफी होगी तो दूसरी टीम के पास खेल को कैसे जीता जाए इसका अनुभव होगा। खेल सिर्फ शारीरिक व्यायाम ही नहीं है बल्कि हम सभी के बीच एकता, समानता और सद्भावना का विकास करता है।विद्यालय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । एयुमनी टीम ने निर्धारित ओवरों में शानदार 100 रन बनाए। उनके बल्लेबाजों ने अपने अनुभव और कौशल का प्रदर्शन करते हुए कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए। जिसमें विक्रांत शर्मा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।स्कूल टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने अद्वितीय कौशल व प्रतिभा का प्रदर्शन किया और मैच को अपने हाथों में ले लिया।मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। एलुमनाय टीम के कप्तान दिलजीत सिंह और उप कप्तान जूलियन लाल ने अपनी टीम को जीत की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सौरभ बंसल के अथक प्रयासों ने ही एलुमनी टीम को एकत्रित किया। स्कूल टीम के खिलाड़ियों ने भी अपने जज्बे और उत्साह का परिचय देते हुए मैच में टीम ने जीत हासिल की और ट्रॉफी पर कब्जा किया। मैच के नायक अथर्व जैन को” मैन ऑफ द मैच” चुना गया, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। अंत में मुख्य अतिथि ने विद्यालय की प्रधानाचार्या के इस कदम की सराहना की और दोनों टीमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह मैच एक शानदार अनुभव था, इस तरह के मैचों से छात्रों को अपने खेल कौशल में सुधार करने और टीम वर्क सीखने का अवसर मिलता है। उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।इस मैच से दोनों टीमों को एक दूसरे से सीखने और आगे बढ़ने का अवसर मिला। एलुमनी टीम ने अपने अनुभव और कौशल का प्रदर्शन किया जबकि स्कूल टीम ने अपने जज्बे और उत्साह का परिचय दिया। यह मैच दोनों टीमों के लिए एक यादगार अनुभव था।