ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल
फिरोजाबाद । अपर जिलाधिकारी विशु राजा ने लू (हीटवेव) प्रकोप से बचाव एवं राहत के लिए विभिन्न विभागों को निर्देश जारी किए हैं। जिसमें, स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा है कि, जिला चिकित्सालय में एक वार्ड एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हीट वेव के मरीजों के लिए आवश्यकतानुसार बेड आरक्षित करें, सभी अस्पतालों, पी0एच0सी0 एवं सी0एच0सी0 में ओ0आर0एस0 एवं तरल पदार्थ के पर्याप्त स्टॉक की व्यवस्था होनी चाहिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा जिला अस्पताल पर आवश्यक दवाइयां उपलब्ध हो तथा स्वास्थ्य केंद्रों को हीट वेव से किसी भी प्रकार की घटना होने पर 24 घंटे क्रियाशील रहें।
परिवहन विभाग को निर्देशित किया बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षित परिवहन के लिए स्वास्थ्य टीमों की तैयारी एवं पीने का पानी तथा यात्रियों के लिए लू से बचाव के लिए उचित व्यवस्था होनी चाहिए साथ ही साथ बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए छांव एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।
पशु पालन विभाग को निर्देशित किया एडीएम ने कहा कि, पशुओं की सुरक्षा के लिए हीट वेव एक्शन प्लान की तैयारी कर, इसका प्रभावी क्रियांवयन किया जाए।
स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए, मनरेगा श्रमिकों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए, साथ ही कार्य करने के स्थान पर पेयजल और छांव की व्यवस्था रहे।
इसी प्रकार से अग्निशमन विभाग को लू के दृष्टिगत 24 घंटे सजग रहने, शिक्षा विभाग को छात्र-छात्राओं के लिए शुद्ध एवं शीतल पेयजल तथा विद्यालय में पावर सप्लाई एवं पंखों की व्यवस्था किए जाने, समस्त नगर निकायों को खुले पार्कों में छांव की समुचित व्यवस्था करने तथा सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराने एवं पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्याऊ इत्यादि की व्यवस्था किए जाने की और विद्युत विभाग को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में टूटे हुए बिजली के खम्भो आदि को सुदृढ़ किए व क्षेत्र में समय-समय पर रोस्टर के आधार पर बिजली आपूर्ति किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।