ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।
फ़िरोज़ाबाद
जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं बैठक में कहा जल्द ही जिला कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन और सभी ब्लॉक अध्यक्षों एवं शहर अध्यक्षों को नियुक्त किया जाएगा इच्छुक कांग्रेसी आवेदन करें l कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने वताया कि जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं से चर्चाकर समन्वय स्थापित करके शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी का गठन और सभी ब्लॉक में अध्यक्ष एवं नगर में अध्यक्ष की नियुक्ति की जायेगी l जिला कार्यकारिणी में पदाधिकारी को तथा ब्लाको / शहरो में अध्यक्ष पदों को इच्छुक कांग्रेसी 11 मई तक आवेदन करें जिससे उनके नाम पर विचार विमर्श करके निर्णय लिया जा सकें नियुक्तियां पूरी तरह से पारदर्शी होंगी l
जिलाध्यक्ष ने कहा पदाधिकारियों एवं ब्लाक /शहर अध्यक्ष कि नियुक्ति में निष्ठां , समर्पण , संघर्ष और संकल्प को आधार बनाकर ही निर्णय किया जायेगा कांग्रेस नफरत , नकारात्मक और निराशा के माहौल को बदलकर न्याय और संघर्ष के रास्ते पर चलने को प्रतिबद्द है इतिहास गवाह है कि कोंग्रेसियों ने अपने लहू और कुर्बानी से लोगो को हक़ और सम्मान दिलाया है l