ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: पहलगाम की घटना को लेकर इंडियन आर्मी देर रात्रि में पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों के ठिकाने पर तीन मिसाइलो से अटैक किया जिस पर आतंकवादियों के ठिकाने को तहस-नहस कर दिया।ऑपरेशन सिंदूर सफल होने एवं पहलगाम की घटना का बदला लेने पर
भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकालकर शहीद भगत सिंह चौक पर हर्ष व्यक्त किया। पूर्व राज्य दर्जा मंत्री राजेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा सेना का शौर्य और पराक्रम ही है यह भारत के हर एक नागरिक के वोट की ताकत है।जिसने एक निर्णय लेने वाली सरकार को चुना है आज सेना ने अपना शौर्य पराक्रम दिखाते हुए पहलगाम हमले का बदला लिया है। वास्तविकता में यह सरकार गोली का जवाब गोले से देने वाली है।
इस दौरान उत्तराखंड राज्य मंत्री मनजीत सिंह राजू मंडल अध्यक्ष टिंकू यादव,प्रमोद राजहंस,मेजर सिंह,खिम सिंह दानू,बंशीधर मिश्रा,सुशील वर्मा,शुभम पांडे, मुकेश शाह,हरपाल सिंह,अमित चौहान,बबलू,गौतम,मयंक दिवाकर,जुनैद ल,मो रफी आदि थे।