ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट कुलदीप दुबे
इटावा जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई।ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को पहले ट्राइमेस्टर में रजिस्टर किया जाए एवं 68 प्रतिशत के टारगेट को पूर्ण कर 90 प्रतिशत तक बढ़ाया जाए जिससे लो बर्थ रेट ठीक होगा एवं अर्ली स्टेज की बीमारी जैसे एनीमिया को ठीक किया जा सकेगा साथ ही साथ टेटनिस भी इम्प्रूव होगा। यू0विन0 पोर्टल पर बच्चों का रजिस्ट्रेशन एवं नए जन्मे बच्चों का डाटा पोर्टल पर फीड कराया जाए। सभी डिलीवरी सेंटर के मानक को वेरिफाई किया जाए। सुनिश्चित किया जाए कि बेडशीट साफ हो, पंखे सही स्थिति में हो, वातावरण अच्छा हो, स्टाफ का व्यवहार अच्छा हो एवं अस्पताल साफ सुथरा होना चाहिए। डिप्थीरिया और खसरा रुबेला के पाए गए 36 मरीजों की सूची बनाकर जांच करने के लिए निर्देश दिया ,इस प्रकार के रोग होने के कारणों का पता लगाया जाए एवं उन्हें ठीक करने पर फोकस किया जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत आंगनवाड़ी और सकूलों में जांच टीम भेजी जाए एवं यह सुनिश्चित किया जाए कि स्कूलों में बच्चों की सौ प्रतिशत उपस्थिति होनी चाहिए जिससे सभी बच्चों की जांच सकुशल हो सके।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बृजेन्द्र कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता नगर पालिका परिषद विनय मणि त्रिपाठी सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।