दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट
सोनभद्र,शक्तिनगर एनसीएल खड़िया परियोजना में ओबी हटाने वाली कंपनी कलिंगा कंपनी के अधिकारीयों द्वारा जॉब के बदले पैसा मांगने का ऑडियो इन दिनों खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं बेरोजगार लोग रोजगार के लिए दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। मजदूर लोगों ने ऐसे अधिकारियों पर अपना ध्यान आकर्षित कर जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया है। इन दिनों खड़िया परियोजना में ओबी हटाने वाली नवीन निविदा प्राप्त ओबी कंपनी कलिंगा में रोजगार को लेकर सैकड़ो बेरोजगार मजदूर खूब चक्कर लगाते दिखाई दे रहे है। साथ में आए दिन बड़ी घटना दुर्घटना। देखने को परियोजना के अंदर मिल रहा है। बताया जा रहा है की कंपनी को चलाने के लिए चालक, ऑपरेटर, वेल्डर, हेल्पर आदि की आवश्यकता पडती है। जिसको लेकर सैकड़ो मजदूर बायोडाटा एवं अनुभव प्रमाणपत्र आदि कंपनी के ऑफिस में जमा कर रहे है।और इनसे कहा जाता है कि आपको फोन किया जायेगा। काफ़ी समय बीतने के बाद भी उनके पास कोई फोन नहीं आता है। पता करने पर बताया जाता है कि किसी का रिफ़्रेन्स लाओगे तब होगा और लोग निराश होकर लौट जा रहे है। इन दिनों कंपनी और रिफ़्रेन्स का ऑडियो खूब वायरल हो रहा है कि जॉब के बदले पैसा दोगे तो तुम्हारा काम हो जायेगा। तुम्हारे बारे में अधिकारियों को बता दिया गया है। ऐसे लोग को शासन और प्रसासन का कोई भी खौफ नहीं है जिससे आए दिन मजदूरों का शोषण हो रहा है।इसकी जाँच के बाद ही हकीकत से पर्दा उठेगी। जबकि इस वायरल ऑडिओ का हमारे दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स पेपर पुष्टि नहीं करता है।