बंदायू जा रही तंबाकू लदी पिकअप जीएसटी विभाग ने पकडी, बसूला जायेगा जुर्माना

schedule
2024-09-09 | 16:29h
update
2024-09-09 | 16:30h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
जीएसटी विभाग ने जनपद बंदायू जा रही तंबाकू से लदी पिकअप को टीपी चौराहे के पास पकड़ लिया। विभाग ने गाड़ी का भौतिक सत्यापन किया। जांच कर जुर्माना वसूलेगा।
सोमवार तड़के जीएसटी विभाग को सूचना मिली कि एक तंबाकू लदी पिकअप गाड़ी कायमगंज से बदायू जनपद क्षेत्र में जा रही है। इस पर विभाग हरकत में आया। जहां सहायक आयुक्त रामनरेश व अभिषेक मिश्रा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रांसपोर्ट के समीप पिकअप गाड़ी संख्या यूपी 83एटी 9901को रोक लिया। चालक से प्रपत्र मांगे तो वह मौके पर नहीं दिखा पाया। इस पर टीम वाहन को मंडी ले आई। जहां वाहन को खुलवा कर देखा गया तो उसमें 40 किलो बजन के 50 बोरे तंबाकू ओरछा मिला। सहायक आयुक्त ने बताया कि अभी तक उनके पास माल से संबंधित कोई भी प्रपत्र नहीं आए है। लालू तिवारी नाम का एक व्यक्ति सामने आया था जो माल का मालिक बता रहा है लेकिन अभी कोई कागज नहीं दिए है। उन्होंने बताया कि मंडी शुल्क भी नहीं दिखा पाए है। आंकलन किया जा रहा है। जुर्माना लगाया जाएगा।
इधर 5 सितंबर की रात जीएसटी विभाग ने पुलिस बल के साथ कायमगंज कटिया मार्ग पर तंबाकू से भरी डीसीएम संख्या यूपी 76 टी 7985 पकडी थी जिसमें आधार कार्ड पर माल चंड़ीगढ़ भेजा रहा था। टीम को 50 हजार के कम के बिल दिखाए गए थे।सोमवार को टीम ने माल का भौतिक सत्यापन किया। सहायक आयुक्त ने बताया संबंधित फर्म ने ओरछा, नस दाना, नस लकड़ी के 135 बैग 1 लाख 48 हजार 8 सौ 97 की कीमत दिखाई है। सोमवार को माल का भौतिक सत्यापन किया गया। अभी तक फर्म के प्रोपराइटर सामने नहीं आए है। एसी ने बताया कि जांच की जा रही है। जुर्माना लगाया जाएगा।

Advertisement

Post Views: 132
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
21.04.2025 - 06:41:53
Privacy-Data & cookie usage: