ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
बदलते मौसम के कारण वायरल बुखार,खासी, जुखाम के मरीज दिन पर दिन बढ़ रहे है सीएचसी मे सुबह से ही शहर व ग्रामीण अंचल से लोग भारी संख्या मे आ रहे है ओ पी डी मे सुबह 8 बजे से दिन के 2 बजे तक मरीजो की भीडे लगी रहती है डॉक्टरों के कमरे के आसपास भी पुरुष, महलाएं, बच्चे व बुजुर्ग भारी संख्या मे देखे जा सकते है आज सोमबार को ओ पी डी मे 937 मरीजो ने पर्चे बनबाये।यहीं हाल इमरजेंसी का है जब ओ पी डी के बाद बुखार से पीड़ित मरीज इमरजेंसी मे आते है तो डॉक्टर उन्हें भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है। दो, तीन दिनों मे भर्ती मरीज ममापुर निवासी इमरान का डेढ़ वर्षोय पुत्र इरफ़ान, अमलेया निवासी नन्द किशोर का 11 वर्षोय पुत्र लव, कुबेरपुर निवासी खुशनुमा,अताईपुर ज़दीद निवासी शवनम, काज़म खा निवासी रुबीना, नगला मकोड़ा निवासी सरोजनी, सदवाडा निवासी सुनील अग्रवाल, ललई निवासी मुश्कान, अताईपुर निवासी रामशरे,लखनपुर निवासी मिथलेश, रानीपुर गौर निवासी दिलीप व अलीगंज निवासी गुड़िया का इलाज हुआ। वही डॉक्टरों का कहना है कि बदलते मौसम को देखते हुए ताज़ा खाना खाये, ठन्डे पेय पदार्थो से बचें यहां तक कि फ्रिज के पानी के बजाए ताज़ा पानी पिए।