रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत/ थाना क्षेत्र सिंघावली अहीर पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान दो शातिर गौकशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार, गौकशी के उपकरण, वाहन और एक गौवंश बरामद किया है।
थाना प्रभारी सोहनवीर सिंह सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम डोला-गौसपुर मार्ग पर चेकिंग कर रही थी, मुखबिर से सूचना मिली कुछ लोग अवैध रूप से गौवंश लेकर गौकशी के इरादे से जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की, तो बदमाशों ने खुद को फंसता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया।
पुलिस ने मौके से विक्की पुत्र तोफिक (निवासी तशातपुर मियां सराय, संभल – वर्तमान पता जाफराबाद, दिल्ली) और जैद पुत्र आसिफ (निवासी मियां सराय, संभल – वर्तमान पता मौजपुर, दिल्ली) को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक होंडा सिटी कार (DL8CNA5587), दो अवैध तमंचे (12 बोर व 315 बोर), दो जिंदा कारतूस, दो खोखे, एक गौवंश और गौकशी के उपकरण (एक दाव, तीन छुरियां, दो नकुली कील) बरामद की है ।
पुलिस टीम में एसआई प्रियवृत आर्य, अखिलेश यादव, आरिफ अली, राकेश कुमार, पुलकित सिंह, नरेंद्र नागर, कुलदीप शर्मा, सुमित सिरोही और अभय प्रताप शामिल रहे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।