ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव पहाड़पुर अटसैनी निवासी आशीष कुमार (36) को घायल हालत मे परिजन सीएचसी लाये जहाँ घायल की माँ गुड्डी देवी ने बताया कि घर पर आये दिन आशीष की पत्नी स्वेता से लड़ाई होती है आज मंगलवार को भी पति पत्नी मे किसी बात को लेकर लड़ाई हुई जिससे नराज़ होकर आशीष ने गुस्से मे अपने पेट मे चाकू मार लिया। सीएचसी मे प्राथमिक इलाज के बाद आशीष को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर सीएचसी से कोतवाली मेमो भेज दिया गया है।