ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव अताईपुर ज़दीद निवासी सुरेंद्र का 15 वर्षोय पुत्र धीरज गांव के अन्य बच्चों के साथ खेत मे क्रिकेट खेल रहा था तभी अचानक उसका बल्ला उसके सर मे जा लगा और वह घायल होने के साथ साथ अचेत हो गया गंभीर हालत मे परिजन सीएचसी लाये जहाँ उसका इलाज हुआ।