फिरोजाबाद ।
नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत मौहल्ला हुमायूंपुर, सैलई, उर्दू नगर, गालिब नगर एवं आर्य नगर में माइक से प्रचार प्रसार कराने के उपरांत शुक्रवार को गृह कर – जलकर वसूली कैंप आयोजित किया गया। अधिक धूप एवं गर्मी के कारण भवन स्वामियों की उपस्थिति कम रही। इसलिए, कर निरीक्षकों एवं कर संग्रह कर्ताओं को निर्देशित किया गया की, व्यक्तिगत संपर्क कर भवन स्वामियों की शिकायतों का निस्तारण करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें।
भवन स्वामियों से अपील है कि कैंप का लाभ उठाते हुए 30 जून 2025 से पहले वर्तमान वर्ष के ग्रहकर- जलकर पर निर्धारित 10% छूट का लाभ उठाएं। शुक्रवार को कुल वसूली लगभग 5.00लाख रही।