ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव अताईपुर कोहना निवासी सुनील कुमार राठौर (28) पुत्र भगवान दास रवी राठौर (18) पुत्र उमेश चन्द्र व सचिन कुमार राठौर (25) पुत्र सुभाष चन्द्र तीनों नर्सरी का काम करते है इनकी नर्सरी नगला गोदाम मे स्थित है और तीनों एक ही परिवार के है उक्त तीनों बाइक पर सबार होकर जनपद एटा के गांव सराय अगहत महबूब नर्सरी बालों के पास पौध का अपना रुपया लेने गए थे। बापस आते समय रास्ते मे लुधइया पावर हाउस के पास उक्त तीनों बाइक सबार की बाइक अनियंत्रित होकर रोड पर खड़े बिद्युत पोल से टकरा गई टक्कर इतनी तेज थी कि एक जोरदार आवाज़ हुई और तीनों दूर जा गिरे टक्कर की आवाज़ सुन आसपास के लोग उधर दौड़े। लोगो ने तीनों को गंभीर घायल देख घायलों के परिजनों और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी एम्बुलेंस मौके पर पहुंची तीनों घायलों को सीएचसी भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर ने सुनील कुमार को मृत घोषित कर दिया। रवी और सचिन को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। सुनील की मौत की सूचना मिलते ही परिवार व गांव वालों की अस्पताल पर भीड़ लग गई चारों ओर रोने चीखने चिल्लाने की आवाजे आने लगी। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। वहीं लोगो का आरोप था कि सड़क चौड़ी होकर बन गई लेकिन बिद्युत पोल पहले जहाँ खड़े थे वहीं खड़े है जिन पोलो से टकराकर आये दिन दुर्घटना होती रहती है। वहीं मृतक की पत्नी साधना का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक के 4 पुत्रियां व 1 पुत्र है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।