ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव होतेपुर निवासी सोनी (40) पत्नी प्रवेन्द्र ने संदिग्ध हालत मे घर मे गले मे फांसी का फंदा डाल फांसी पर झूल गई। जब परिजनों ने यह देखा तो उनके हाथ पाओ फूल गए उन्हीने सोनी को फांसी के फंदे से उतारा और गंभीर हालत मे सीएचसी लाये जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की खबर सुन परिजन अस्पताल की ओर दौड़े चले आये। और शव के चारों और रोने पीटने पड़ गए। मृतिका की 13 वर्षोंय पुत्री काव्या व 8 वर्षोंय पुत्र अक्षदीप का रो रो कर बुरा हाल था। मिली सूचना पर कम्पिल पुलिस सीएचसी पहुंची। शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।