ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित।
फर्रुखाबाद जनपद मे डीआईजी ने किया दौरा
पुलिस लाइन में पहुंच कर अधिकारियो से जायजा फीडबैक लिया।
डी आई जी हरीश चद्र ने
बताया पुलिस अधीक्षक द्वारा जनसुनवाई को प्राथमिकता से लेते हुए अपराधियों पर जनपद मे लगाम लगई जा रही है,
डी आई जी ने कहा साइबर अपराध हम लोगो के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है इसमें लोगो को खुद सतर्क रहने की आवशयकता है
किसी भी अधिकारी या बैंक कर्मचारियों द्वारा फोन आता है आपके नम्बर का ओटीपी मांगा जाए उसको साझा न करें साईबर अपराधियों द्वारा ठगी हो जाती है तो तत्काल इसकी शिकायत पुलिस को करें।