ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट यूसुफ खान
कम्पिल। थाने से चंद कदम की दूरी पर चोरों ने किराना दुकान के शटर के ताले काटकर हजारों रुपए की नकदी चोरी कर दुकान में आग लगा दी। सुबह लोगों ने दुकान से धुआं उठता देख दुकान मालिक को सूचना दी। किराना व्यापारी ने दुकान पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
कस्बे के मुहल्ला मांझगांव निवासी प्रिंस गुप्ता की थाने से चंद कदम की दूरी पर किराने की दुकान है मंगलवार रात रोज़ की तरह वह दुकान बंद कर घर चले गए बुधवार सुबह पड़ोसी लोगों ने दुकान से धुआं उठता देख पीढ़ित दुकानदार को सूचना दी जिसपर प्रिंस गुप्ता ने आकर देखा तो दुकान के ताले कटे हुए अलग पड़े थे और गुल्लक से बिक्री के सोलह हजार रुपए व अन्य सामान चुरा लिया और जाते हुए दुकान में आग लगा कर चले गए जिससे दुकान का कीमती सामान जल गया
एस आई राम लखन ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे
व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष श्रषभ गुप्ता व अन्य पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीढ़ित दुकानदार से घटना की जानकारी ली और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जल्द खुलासे की मांग की