ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।
फिरोजाबाद । जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता और अपर जिलाधिकारी विशु राजा व आबकारी अधिकारी की उपस्थिति में शराब विक्रेताओं के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन हुआ।
डीएम ने कहा कोई भी शराब की दुकान दस बजे के बाद खुली पाई गई तो, उस दुकानदार के मालिक के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जाएगी। साथ ही एक महीने के लिए उस दुकान को भी बंद कराया जाएगा। इसलिए कोई भी शराब विक्रेता दस बजे के बाद दुकान नहीं खोलेगा। हर दुकान में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगा होना चाहिए। दुकान की सजावट व उसकी अवसंरचना को इतना मजबूत बनाए कि ग्राहक आपकी दुकानों से आकर्षित हो। जो भी दुकान चेकिंग के दौरान सबसे अच्छी स्थिति में पाई जाएगी, उस दुकानदार के मालिक को 15 जून के बाद सम्मानित भी किया जाएगा। इसलिए दुकान की अवसंरचना आकर्षक हो सेल्समैन कल्चर हो, लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करेें ज्यादा से ज्यादा राजस्व की प्राप्ति हो।
15 जून से 20 जून तक जनपद स्तरीय टीम सभी दुकानों को चेकिंग करेगी, यदि, किसी भी दुकान में कोई कमी मिलती है तो, उस दुकान को बंद करने की कार्यवाही की जाएगी।