ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत/ कलेक्ट्रेट स्थित कैंटीन में हल्दीराम नमकीन को लेकर की गई शिकायत पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छापा मारा। टीम ने मौके पर कैंटीन एवं संबंधित आपूर्तिकर्ता प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हल्दीराम ब्रांड की कोई नमकीन नहीं मिली, हालांकि कई खाद्य उत्पाद मानकों पर खरे नहीं उतरे उन्हें मौके पर ही नष्ट करा दिया गया।
टीम कलेक्ट्रेट स्थित राजीव जैन कैंटीन पहुंची, कैंटीन संचालक ने वैध खाद्य पंजीकरण प्रमाण पत्र दिखाए। हालांकि, वहां भी हल्दीराम ब्रांड की कोई नमकीन नहीं मिली। साफ-सफाई व रखरखाव संतोषजनक न पाए जाने पर नोटिस जारी कर दिया।
पूछताछ में कैंटीन संचालक ने बताया कि हल्दीराम नमकीन वैष्णो ट्रेडिंग कंपनी, बागपत से खरीदी जाती है। टीम ने वैष्णो ट्रेडिंग कंपनी का भी निरीक्षण किया प्रतिष्ठान पर वैध खाद्य लाइसेंस उपलब्ध था, परंतु हल्दीराम ब्रांड की नमकीन वहां भी नहीं मिली। जांच के दौरान वहां रखे गए फनटोप विनेगर की 12 बोतल, फनटोप सोया सॉस की 12 बोतल और कॉन्टिनेंटल सॉस की 16 बोतलें मानकों के अनुरूप नहीं पाई गईं, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने दोनों प्रतिष्ठानों को सफाई व गुणवत्ता में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया।
खाद्य सुरक्षा टीम में डॉ. मानवेंद्र सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार व खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंकित श्रीवास्तव शामिल रहे।