ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ; आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: महाविद्यालय में बी.एड. चतुर्थ सेमेस्टर की फेयरवेल
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में बी.एड.द्वितीय सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बी.एड.चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को कुमाऊं विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं,आंतरिक परीक्षाओं और आनंदम जॉयफूल लर्निंग की परीक्षा समाप्ति के उपरान्त महाविद्यालय में आज विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बिदाई समारोह का शुभारम्भ प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव और बी.एड. विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ.ललित मोहन पाण्डे द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.सीमा श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों से कहा कि महाविद्यालय से विगत दो वर्षों में सीखे हुए शिक्षण-प्रशिक्षण ज्ञान और कौशल को भविष्य में अध्ययन एवं अध्यापन में उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। प्रोफेसर ललित मोहन पाण्डे ने छात्र-छात्राओं को अनुशासित होकर अपने जीवन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जागरूक किया। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और महाविद्यालय में व्यतीत किए हुए विगत दो वर्षों के अपने-अपने शिक्षण अनुभवों को साझा किया गया। विदाई समारोह में मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल का चयन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सचिव मनीषा, प्रेम राम और योगेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर डॉ. अजीत कुमार सैनी, डॉ.पप्पू सागर,डॉ.अरुण कुमार चतुर्वेदी,डॉ.प्रदीप कुमार, डॉ.कमला पाण्डे,डॉ.हेम चन्द्र पाण्डे के अतिरिक्त बी.एड. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे। बी.एड. विभाग के समस्त प्राध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।