प्रभारी मंत्री ने राजस्व ,कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

schedule
2025-05-23 | 18:51h
update
2025-05-23 | 18:51h
person
eastindiatimes.in
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत / राज्य मंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास मंत्री जसवंत सिंह सैनी का जनपद में दो दिवसीय कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व ,कानून व विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की। पात्र व्यक्तियो को सरकार की जनकल्याणकारी योजना ज़्यादा से ज़्यादा लाभ मिले आम आदमी, पीढ़ीत के साथ अधिकारी अच्छा व्यवहार करें सरकार की योजना के प्रति अच्छे से जोड़े और जो पात्र हैं उन्हें लाभान्वित करें सरकार पीड़ित के लिए गंभीर है सरकार का उद्देश्य आम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचना है और उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है
प्रभारी मंत्री ने सीएम डैशबोर्ड के संदर्भों की समीक्षा करी उन्होंने कहा जिन विभागों की रैंकिंग खराब है इसमें सुधार किया जाए गंभीरता के साथ तत्परता दिखाएं और कार्य को गुणवत्ता के साथ कार्य करें जनपद की अच्छी रैंकिंग आनी चाहिए उन्होंने निर्देश दिए कि जो विभाग डी श्रेणी में है वह ऊपर आने का प्रयास करें प्रभारी मंत्री ने पशुपालन विभाग के अच्छे कार्यों की प्रशंसा की और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अरविंद कुमार त्रिपाठी को प्रोत्साहित किया । पंचायत राज के कारों से असंतोष व्यक्त किया उन्होंने कहा कि गांव में साफ सफाई में बहुत लापरवाही की जा रही है गांव में सफाई कर्मी रहकर गांव की साफ सफाई करें गांव को स्वच्छ रखें उन्होंने कहा कि विद्यालयों में भी गंदगी मिलती है सफाई कर्मचारी विद्यालय में जाकर साफ सफाई करें जनपद में 242 सामुदायिक शौचालय बने हुए हैं जिसमें चार की मरम्मत चल रही है इस पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्ति स्वच्छ भारत मिशन में जनपद सी श्रेणी में है उन्होंने आरसीसी सेंटर जो जनपद में बने हुए हैं उन्हें क्रियाशील करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि इनका सदुपयोग होना चाहिए।
जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया कि गांव की जो सड़के पाइपलाइन बिछाने में टूट गई हैं उन्हें तत्काल ठीक कराया जाए अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत 31 गांव में कार्य अभी शेष रह गया है जिसको जून तक पूर्ण कर लिया जाएगा प्रभारी मंत्री ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कार्य की गुणवत्ता ठीक होनी चाहिए इसमें कोई भी लाभप्रद बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसकी समय-समय पर अन्य अधिकारियों द्वारा भी जांच कराई जाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि समर कैंपों का संचालन किया जाए निपुण मैं कार्य अच्छा हूं और शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए स्कूलों में गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना की समीक्षा की उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति पात्र हैं उन्हें योजना से लाभान्वित किया जाए गरीब व्यक्ति के कर के ऊपर छत देना सरकार की मुख्य प्राथमिकताओं में से एक है।
उन्होंने वन विभाग के कार्यों की समीक्षा की उन्होंने इस वर्ष के वृक्षारोपण का लक्ष्य पूछा जिसमें वन क्षेत्र अधिकारी श्रवण कुमार यादव ने बताया कि 13 लाख 70000 का लक्ष्य मिला हुआ है जिसका गड्ढा प्रधान का कार्य चल रहा है प्रभारी मंत्री ने कहा की पौधा रोपण अभियान को मिशन मोड में चलाया जाए उन्होंने गत वर्ष में हुए वृक्षारोपण के संबंध में जानकारी ली उन्होंने कहा कि जो सबसे बड़ी साइड जनपद में गत वर्ष लगाई गई थी उसमें कितने पौधे जीवित हैं और साइट का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि टीम वर्क के रूप में कार्य करें कार्य के प्रति लापरवाह ना करे संवेदनशील बने व्यक्ति जिले से चलकर आपके कार्यालय तक एक उम्मीद के साथ आता है जो माo मुख्यमंत्री जी की मनसा है कि आम आदमी को सरकार की जनकल्याणकारी योजना के जरूरतमंद को लाभ मिले। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने कार्यों का मूल्य का मूल्यांकन करते रहें जो आपके पास आता है उनकी उम्मीद पर खरे उतरे पेंशन राशन सामूहिक विवाह श्रम कार्ड मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना छात्रवृत्ति आदि से वंचित नहीं रहने चाहिए।
सिंचाई विभाग के कार्यों से असंतोष जनक व्यक्त किया उन्होंने कहा कि आपका कार्य खराब है और जनता के प्रति आप गंभीर भी नहीं है सभी नहरो की साफ सफाई होने में लापरवाही की जा रही है इसमें सुधार करने के कड़े निर्देश दिए बरसात का समय आने वाला है जो तटबंध है उनका अच्छे से निरीक्षण किया जाए बरसात की दृष्टिगत सभी तैयारियां पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
शिक्षा, स्वास्थ्य में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए उन्होंने कहा शिक्षा के प्रति संबंधित अधिकारी संवेदनशील रहे शिक्षा से ही जीवन शुरू होता है जिससे एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है।
उन्होंने कर -करेत्तर व राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक की उन्होंने कहा जो वार्षिक लक्ष्य मिला है उसके सापेक्ष कार्य किया जाए राजस्व में जनपद अग्रिम रहना चाहिए शासन से मिले हुए लक्ष्य के सापेक्ष संबंधित अधिकारी कार्य करें।
उन्होंने कृषि विभाग को खाद बीज की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए और किसानों को तकनीकी जानकारी देने के निर्देश दिए कहा कि किसानों को अधिक से अधिक सरकार की मंशा के अनुरूप तकनीकी से सीधा जोड़ा जाए प्रभारी मंत्री ने कहा किसान को खाद बीज के लिए परेशान होना ना पड़े खाद की उपलब्धता रहनी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के संबंध में भी निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जो सोलर पैनल लगे हैं उनका सत्यापन कराया जाए और इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए जिससे कि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें योजना के बारे में जब आम जनमानस को पता लगेगा योजना से तभी व्यक्ति लाभान्वित होगा। उन्होंने सोशल सेक्टर विभागों की भी समीक्षा बैठक की उन्होंने कहा पेंशन छात्रवृत्ति में कोई लापरवाही नहीं की जाए जो पात्र है उन्हें समय से पेंशन मिलनी चाहिए और पेंशन के लिए कैम्प लगाये जाए ईकेवाईसी पर भी फोकस करने के निर्देश दिए उन्होंने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में भी संबंध को अच्छी प्रगति करने के निर्देश दिए।
आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाले संदर्भों का समय अंतर्गत निस्तारण करने के निर्देश दिए उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित शिकायतकर्ता की शिकायत का निस्तारण गुणवत्ता के साथ समय अंतर्गत किया जाए। इस उद्देश्य से सभी अधिकारी कार्य करें और अपने दायित्वों का निर्भन करें जनता दर्शन में आने वाली समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए।
कानून व्यवस्था के कार्यो की भी समीक्षा बैठक की उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस का संवाद जन सामान्य से ठीक हो अपनी तहरीर के लिए आए तो उनकी समस्या को सुना जाए हत्याओं के मामले में गिरावट आनी चाहिए ।
उन्होंने कहा जो थाने में प्रार्थना पत्र आए उनका समय अंतर्गत निस्तारण किया जाए ।
उन्होंने कहा समस्त अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें हम सबको जो दायित्व मिले हैं उनका सत्य निष्ठा के साथ निर्भन किया जाए।
प्रभारी मंत्री ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जनपद की जिन मेधावी छात्राओं ने हाई स्कूल और इंटर में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं ऐसी टॉप 5 बेटियों को 5000 का चेक देकर सम्मानित किया गया और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कॉविड के अंतर्गत जिन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया है उन्हें भी आर्थिक सहायता देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अस्मिता लाल, पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय अपर जिलाधिकारी वित्त/र राजस्व पंकज वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपा सिंह सहित आदि अधिकारी आदि व भाजपा जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय उपस्थित रहे।

Advertisement

Post Views: 11
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
24.05.2025 - 00:28:50
Privacy-Data & cookie usage: