ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर
बागपत/ बडौत/बिनौली छेत्र के गल्हैता गांव में पहुंचे नोडल अधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने पेयजल योजना का निरीक्षण किया। घर घर जाकर ग्रामीणों से पानी की उपलब्धता की जानकारी ली। 60 से अधिक घरों में पानी नही पहुंचने व कई घरों में कनेक्शन नही होने पर उन्होंने नाराजगी जताई।
बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अवधेश कुमार तिवारी ने गल्हैता गांव में पहुंचकर वहां एनजीटी के अंतर्गत निर्मित पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया। गांव में ग्रामीणों से पानी की उपलब्धता व गुणवत्ता की जानकारी ली।60 से अधिक ग्रामीणों ने परियोजना से घर में पानी नहीं पहुंचने की जानकारी दी। दर्जन भर ग्रामीणों ने घर में कनेक्शन नहीं होने की जानकारी दी।मौजूद ग्राम सचिव आलोक तोमर व एडीओ प्रेम कुमार से नाराजगी जताई। ग्राम प्रधान अमिता के पति दीपक पाल ने इन घरों तक पानी नही पहुंचने का कारण मकानों की ऊंचाई पर होना बताया।निरिक्षण के दौरान जल निगम के एक्सईएन अमित कुमार वर्मा एई दीपक कुमार जेई अनुज कुमार हारून विनीत कुमार शर्मा एलसी इंफ्रा लिमिटेड जिला प्रबंधक दिनेश जायसवाल टीपीआई दिनकर पांडे जिला समन्वयक मतीउल्हमान मोनू राणा मनीष यादव सीएचओ स्मारिका आदि मौजूद रहे