भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान को गति देने के लिए की बैठक

schedule
2024-09-12 | 16:52h
update
2024-09-12 | 16:52h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in

सदस्यता अभियान के लिए तीनों विधानसभाओं में लगाये संयोजक

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

Advertisement

बागपत/ तहसील बडौत /बड़ौत|नगर के आवास विकास कॉलोनी में मलकपुर गन्ना मिल के पूर्व चेयरमैन धूप सिंह के आवास पर भाजपा के भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर सामूहिक बैठक हुई। सदस्यता अभियान के जिला सहसंयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सदस्यता अभियान को गति प्रदान कर वांछित लक्ष्य की पूर्ति करने में स्वयं की संगठन की मजबूती निहित है, जो कार्यकर्ता अपने रेफरल कोड से जितनी अधिक संख्या में सदस्य बनाएगा पार्टी में उसका कद उतना ही बढ़ेगा। हर जाति, वर्ग व हर तबके से सदस्य जोङकर सदस्य बनाये।
जिला महामंत्री एडवोकेट बिजेंद्र शर्मा ने कहा कि 25 सितंबर तक चलने वाले पहले चरण में अधिकाधिक सदस्य जोड़कर अभियान में जिले को प्रथम बनाना है। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता जसवीर सोलंकी, धूप सिंह चैयरमेन, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, एससी मोर्चा के जिला महामंत्री सतेन्द्र मौर्य आदि मौजूद रहे।

Post Views: 37
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
02.02.2025 - 07:58:15
Privacy-Data & cookie usage: