रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
बागपत/ बड़ौत/ भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत आज एक निजी कार्यक्रम में बागपत पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की ओर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है जिसके चलते किसानों को आंदोलन करना पड़ता है वही गाने का रेट₹500 क्विंटल होना चाहिए और प्रधानमंत्री ने भी 2014 में मंच से 450 रूपए क्विंटल गन्ने का भाव देने का वादा किया था जो कि अभी तक पूरा नहीं हुआ है और सरकार को दूध के रेट बढ़ने चाहिए।
भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत दोघट कस्बे में भाकियू नेता राजेंद्र चौधरी के पिता शिवकुमार की पुण्यतिथि कार्यक्रम में पहुंचे थे। पुण्यतिथि कार्यक्रम में पहुंचे चौधरी नरेश टिकैत ने यज्ञ में भाग लेकर आहुति दी। इसके बाद पत्रकारों को वार्ता के दौरान कहा की सरकार किसानों की अनदेखी कर उन्हे आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है। किसान को उसकी उपज का सही दाम नहीं मिल पा रहा है जबकि बिजली, खाद, पानी, तेल, उर्वरकों आदि पर मंहगाई की मार झेलने पर किसान मजबूर बना दिया है। अपने हक के लिए किसान आंदोलन करता है तो उसे सरकार आतंकवादी एवं खालिस्तानी कहती है जो गलत है। सरकार को गन्ना भाव 500 रूपए घोषित कर देना चाहिए। इससे कम गन्ना भाव किसान के लिए नुकसान का होगा। सरकार से दूध के दाम भी कम से कम 100 रूपए लीटर करें। वही नरेश टिकट ने कहा कि सरकार को किसानों से वार्ता करनी चाहिए और उनकी परेशानियों का समाधान करना चाहिए।