ईद-मिलादुन्नबी पर शान शौकत से निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी

schedule
2024-09-16 | 18:28h
update
2024-09-16 | 18:28h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स/ मेराज अहमद ब्यूरो चीफबहराइच: पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश का जशन पूरी अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। ईद-मिलाद-उन-नबी पर शहर से लेकर गांव तक जगह-जगह जुलूस निकाले गए। सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा के नारों से पूरी फिजा गुलजार हो उठी। जुलूस में उलमाओं ने हजरत मोहम्मद के उपदेशों पर प्रकाश डालते हुए लोगों को उनके बताएं रास्ते पर चलने की नसीहत दी। जुलूस के दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए। सोमवार सुबह के आठ बजे फखरपुर ब्लॉक ग्राम पंचायत अमवा तेतारपुर मदरसा इस्लामिया गौसुल उलूम से जुलूस ए मोहम्मदी की शुरुआत हुई। जुलूस ए मोहम्मदी को मौलवी साबिर अली शाकिर अली सैय्यद अली की अगवाई में निकाला गया। इस दौरान पैगंबर ए इस्लाम की पैदाइश यानी ईद मिलादुन्नबी पर पूरा क्षेत्र नबी के नारों से गूंज उठा, वजीरगंज ईदगाह के विभिन्न इलाकों से जुलूस ए मोहम्मदी में हजारों लोगों ने शिरकत की। इस दौरान बड़े बुजुर्ग और बच्चों के हाथों में इस्लामी परचम लहराते हुए नबी के आने का पैगाम दे रहे थे तो लबों पर सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, सब झूम के बोलो मरहबा, लब चूम के बोलो मरहबा जैसे रसूले पाक के नजरानों से गांव की फिजा में सदाएं गूंज रही थी। जुलूस ए मोहम्मदी में लोगों ने नबी के बताएं रास्ते पर चलते हुए इंसानियत को बनाए रखने का संकल्प लिया। इस मुबारक मौके पर समाजसेवी पत्रकार मेराज अहमद ने,हलवा पानी बांटकर लोगों को मोहब्बत का पैगाम दिया।

Advertisement

Post Views: 216
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
31.03.2025 - 03:56:04
Privacy-Data & cookie usage: