ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद गांव मदनपुर कुआंखेडा निवासी ग्रामीण को पुलिस घायलवस्था में इलाज व मेडिकल के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। सोमवार को क्षेत्र के गांव मदनपुर कुआंखेडा निवासी राधेश्याम को पुलिस घायलावस्था में इलाज व मेडिकल के लिए सीएचसी लेकर आई। जहां इलाज के दौरान उसने बताया कि रविवार को कायमगंज से अपने गांव वापस जा रहा था। तभी गांव के ही तीन लोगों ने उसे पुरानी रंजिश के चलते रास्ते में रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपित हमलावर हो गए और लाठी डंडो से मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया।