ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: लंबित समय से उपेक्षाओं का शिकार नगर पालिका स्थित दीनदयाल उपाध्याय पार्क के भव्य निर्माण की कवायत प्रारंभ हो चुकी है। पूर्व राज्य दर्जा मंत्री राजेश कुमार एवं उपजिला अधिकारी राकेश चंद तिवारी ने संयुक्त रूप से दीनदयाल उपाध्याय पार्क का निरीक्षण कर पार्क के भव्य निर्माण को लेकर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बाजपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।लंबे समय से इसमें मूर्ति के साथ-साथ चौधरी कारण का काम होना था जिसकी प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो चुकी है। इस दौरान विकास गुप्ता, बिट्टू चौहान,वीरेंद्र बिष्ट,कन्नू जोशी, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।