फिरोजाबाद ।
सरकार की डीजी शक्ति महत्वाकांक्षी योजना के तहत शुक्रवार को फिरोजाबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग रसीदपुर में नर्सिंग छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें, अतिथियों ने सरकार की डीजी शक्ति महत्वाकांक्षी योजना के तहत समस्त छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किए। जिसे पाकर सभी के चेहरे खिल उठे और सभी ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया ।
ब्लॉक प्रमुख कमलेश राजपूत ने कहा कि, मौजूदा भाजपा सरकार छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत है। देश में मोदी तथा प्रदेश में योगी के नेतृत्व में महिलाएं व बेटियां अपना भविष्य बना रही हैं साथ ही कहीं भी सुरक्षित आ जा सकती हैं सरकार में गुंडाराज खत्म हुआ देश का विकास हुआ है।
सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते और छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कॉलेज के चेयरमैन डॉ सुरेश चंद्र दक्ष ने कहा कि, देश के प्रधानमंत्री मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में गुंडाराज खत्म हुआ है आज हमारे विद्यालय तथा पूरे देश एवं प्रदेश में महिलाएं एवं छात्राएं निडर होकर कहीं भी आ जा सकती हैं । सरकार की तमाम योजनाओं के तहत लोगों में खुशहाली आ रही है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष कॉपरेटिव समिति अध्यक्ष अन्नू गुर्जर, कनैटा प्रधान सर्वेश कुमार दिवाकर, कंदरपुर के पूर्व प्रधान सोनू गुर्जर, रिपोर्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह, विपिन कुमार व अन्य उपस्थित रहे।