ईस्ट इंडिया टाइम्स/मेराज अहमद ब्यूरो चीफ
बहराइच। महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रतिकूल दवा प्रतिक्रिया केन्द्र फार्माकोलॉजी विभाग द्वारा 20 सितम्बर चौथा फार्मकोविजीलैंस सप्ताह मनाया जा रहा है। फार्माकोलॉजी विभाग के सह आचार्य / विभागाध्यक्ष डॉ राहुल अग्रवाल ने कहा कि इस आयोजन में दवाओ के उपभोग से होने वाले दुष्प्रभाव एवं उसको सूचित करने की प्रक्रिया के संबंध में जागरूकता लाना है।फार्मकोविजिलेंस प्रतिकूल दवा प्रतिक्रियाओ की निगरानी और रिपोर्टिंग के महत्व पर जोर देती है। 2022बैच के एम बी बी एस और नर्सिंग प्रथम बैच के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सकों रोगियों और परिजनों को दवाओं के दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया। डॉ अग्रवाल ने कहा की राष्ट्रीय फार्मकोविजिलेंस सप्ताह के दौरान हमारा लक्ष्य स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, छात्रों और रोगियो के बीच ए डी आर रिपोर्टिंग की एक मजबूत संस्कृति का निर्माण करना है । रोगी की सुरक्षा सुनिश्चित करना एक जिमनेदारी है।।