तुम्हारे पति को किसी न किसी झूठे केस में फंसा कर नौकरी छीन लेंगे-दवंग महिला

schedule
2024-09-21 | 15:20h
update
2024-09-21 | 15:20h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान/
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के मोहल्ला छपट्टी निवासी रजनी देवी पत्नी शिवचरण ने उपजिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि प्रार्थिनी के पड़ोसी जो कि हमारे पारिवारिक संबंधित हैं। उनका नाम राजकुमार पुत्र स्वर्गीय सुंदरलाल एवं उनकी धर्मपत्नी दबंग प्रवृत्ति की है। ईर्ष्या देष के कारण आए दिन कुछ ना कुछ समस्याएं उत्पन्न करते रहते हैं। साथ में धमकी देते हैं हुए कहते हैं कि तुम्हारे पति को किसी न किसी झूठे केस में फंसा कर नौकरी छीन लेंगे। पूर्व में भी इनके द्वारा इस प्रकार के कई प्रयास किए जा चुके हैं अभी दिनांक 7/9/24 को समाधान दिवस में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुए समाधान दिवस में इसकी पत्नी के द्वारा मेरे संबंध में झूठी शिकायत की गई। इसके पश्चात पुलिस द्वारा मुझसे पूछताछ की गई। प्रार्थिनी ने जो भी सच था उससे प्रशासन को अवगत करा दिया किंतु फिर भी वह प्रत्येक दिन गाली गलौज करते हुए धमकी देते हैं कि कब तक तुम बचोगे मैं तुम्हें छोडूंगी नहीं। प्रार्थिनी ने आगे कहा है कि महोदय प्रत्येक दिवस को इस प्रकार किए जाने वाले षड्यंत्र एवं गाली गलौज से प्रार्थिनी का परिवार असहज एवं घबराया हुआ है। किस समय क्या घटना घटित हो जाए। इसी आशंका के कारण प्रार्थिनी मानसिक रूप से चिंतित रहती है। उसने मांग की है कि पूर्व में किये गये इनके कृत्य अवलोकन कर न्यायहित में विदिक कार्यवाही करने की कृपा करें।

Advertisement

Post Views: 160
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
21.04.2025 - 04:27:45
Privacy-Data & cookie usage: