ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव कटिया निवासी नईम खा का 13 वर्षोंय पुत्र सूफियान घर से बकरिया लेकर चुगाने गया था लगभग घर से एक किलोमीटर दूर वह बकरिया चुगा रहा था वहीं पर सडक के किनारे बिजली का पोल था उस पोल पर करंट उतरा हुआ था जैसे ही उस पोल पर उसने हाथ रखा वह चिपक गया। काफ़ी देर चिपका रहा जब उधर से राहगीर निकले तब उन्होंने देखा और इसकी सूचना उसके परिजनों को दी परिजन मौके पर पहुंचे और उसे सीएचसी लाये जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार मे कोहराम मच गया। मां अफसाना का रो रो कर बुरा हाल था मृतक 5 बहने व 2 भाई थे मृतक भाइयों मे छोटा था। वहीं गांव के ग्रामीण बिधुत एस डी ओ व कर्मचारियों पर आरोप लगा रहे थे। सीएचसी से मेमो कोतवाली भेज दिया गया है।