ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल नगर के मोहल्ला चौधरियांन निवासी अनपेस शर्मा (28) पुत्र रामऔतार की अचानक हालत बिगड़ गयी परिजन सीएचसी लाये जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर सुन साथ आये परिजनों मे कोहराम मच गया वहीं मृतक के पिता रामऔतार ने बताया कि मृतक उसका पुत्र अनपेस हलवाई का काम करता है बुधवार को वह कम्पिल मे ही एक दुकान पर मिठाई बना रहा था अचानक उसके सीने पर दर्द उठा तो वह काम छोड़ दवा लेने चला गया और उसने दबा खाई लेकिन उसे पसीना बहुत आ रहा था तो वह घर के वाथरूम मे नहाने चला गया लेकिन काफ़ी देर तक जब वह वाथरूम से बाहर नहीं निकला। तो परिजनों को चिंता हुई परिजनों ने वाथरूम मे जाकर देखा तो वह ज़मीन पर अचेत पड़ा हुआ था। जब वह सीएचसी लाये तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की 6 माह पहले शादी हुई थी मृतक की पत्नी काजल व मां रोशनी देवी का रो रो कर बुरा हाल था मृतक दो भाइयों मे छोटा था।