ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
देश की आज़ादी से लेकर अब तक 77 साल हो चुके है। हर साल मुहर्रम पर ताजिये दफ़न होने क़र्बला जाते है क़र्बला के पास एक नाला है नाले के ऊपर पुलिया नहीं बनी थी। नाले के ऊपर से ताजिये निकालने के लिए चालिया रखकर रास्ता बनाई जाती थी जब ताजिये कर्बला पहुंचकर दफ़न होते थे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन यह परेशानी कायमगंज ब्लॉक प्रमुख पति अरुण दुवे ने नाले के ऊपर पुलिया बनबाकर दूर कर दी। नाले के ऊपर पुलिया बनने की ख़ुशी मे मुहर्रम राइन कमेटी के सदर जावेद हुसैन न्याजी व अब्दुल वाहिद न्याजी एवं उनकी टीम ने अरुण दुवे को माला व पगड़ी पहना उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व सभासद आसिफ मंसूरी, शाहिद न्याजी, ताहिर न्याजी आदि लोग भी शामिल थे।