रिपोर्ट- डा.बीरेन्द्र सरोज आजमगढ
आजमगढ / मेरिडियन हॉस्पिटल के संस्थापक डाक्टर अजीत कुमार MBBS MD (MEDICINE) द्वारा अपने चैम्बर मे समाजसेवी ग्राम प्रधान-पप्पू खंडवारी का जन्म दिन बड़े धूमधाम से केक काटकर बनाया गया हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ सहित डाक्टर ज्ञानचंद गौतम डाक्टर आर बी रंजन, डॉ अनिल ,डॉ RD चौहान ,डॉ कैलाश ,डॉ जफ़र ,डॉ Dk, डॉ शिवकुमार ,मेरिडियन हॉस्पिटल के PRO अमर कुमार व अन्य चिकित्सको ने ग्राम प्रधान पप्पू खंडवारी के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। और लंबी उम्र की कामना की जन्मदिन पर ग्रामीण क्षेत्रो से आए हुए चिकित्सको ने ग्राम प्रधान पप्पू जी के जन्मदिन में सम्मिलित होकर हुए एव॓ केक काटकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने फूल गुलदस्ते भेंट कर बधाई दी।
और उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। ग्राम प्रधान खंडवारी पप्पू जी ने मेरिडियन हॉस्पिटल के संस्थापक डाक्टर अजीत कुमार MBBS MD (MEDICINE) एवं आए हुए चिकित्सक बन्धु व शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरीके से जन्मदिन के अवसर पर लोगों का असीम प्यार स्नेह मिला उसके लिए मैं हमेशा ऋणी रहूंगा।