ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: घर से बिना बताए गए दो नाबालिक बच्चों को बाजपुर पुलिस ने किया सकुशल बरामद परिवार जनों की लौटाई
कमला देवी पत्नी प्रमोद कुमार निवासी बुखार बरहैनी ने चौकी आकर बताया उनका 13 वर्षीय बेटा बालकिशन पुत्र प्रमोद कुमार तथा बरहैंनी निवासी मोहन चौहान का बेटा 13 वर्षीय विपुल 4 जुलाई 2025 को घर से बिना बताए कहीं चले गए थे। जो भटककर हरिद्वार पहुंच गए। उपरोक्त नाबालिक बच्चों को चौकी बरहैंनी कोतवाली पुलिस द्वारा 7 जुलाई 2025 को हरिद्वार से सकुशल बरामद किया गया जिन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।पुलिस टीम का विवरण वरहैंनी चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल हेड कांस्टेबल प्रहलाद मेहरा,सुनील कुमार
दलीप सिंह फर्त्याल आदि मौजूद थे।