रिजर्व पुलिस लाइन में एसएसपी ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

schedule
2025-07-07 | 18:50h
update
2025-07-07 | 18:50h
person
eastindiatimes.in
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स/कुलदीप दुबे

इटावा,उ0प्र0। रिर्जव पुलिस लाइन मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पौधारोपण कर समाज को हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया ।
इस अवसर पर एसएसपी द्वारा कहा गया कि _”वृक्ष हमारे जीवन के मूल आधार हैं। इनका संरक्षण केवल पर्यावरण ही नहीं, आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।” उन्होंने पुलिस बल के जवानों/रिक्रूट आरक्षियों एवं अधिकारियों से कहा कि वे अपने कर्तव्यों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी अपनी जिम्मेदारी समझें और नियमित रूप से वृक्षारोपण करें ।
एसएसपी ने स्वयं एक पौधा रोपकर अभियान की शुरुआत की और उसके बाद अन्य अधि0/कर्मचारियों ने भी वृक्षारोपण में सहभागिता की ।
“पेड़ लगाएं, जीवन बचाएं – प्रकृति से प्रेम ही सच्ची देशभक्ति है।”
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीशचन्द्र, क्षेत्राधिकारी नगर अभयनाराण राय, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे

Advertisement

Post Views: 12
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
07.07.2025 - 20:14:35
Privacy-Data & cookie usage: