ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज जौहरी के साथ सुधीर कुमार।
फर्रुखाबाद।
डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसियेशन जनपद शाखा फर्रुखाबाद बाद द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर डा0 राम मनोहर लोहिया पुरुष चिकत्सालय के सभागार में भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में लोहिया अस्पताल पुरुष चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 अशोक प्रियदर्शी एवं महिला चिकित्सालय के अधीक्षक डा0 कैलाश दुल्हानी उपस्थित रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में सायंमीर कालेज आफ फार्मेसी के प्राचार्य डा0 अर्पित कटियार तथा सेवानिवृत्त कर्मचारी एसोसियेशन के अध्यक्ष डा0 बीबी कटियार एवं मंत्री डाo अफजल हुसैन उपस्थित रहे।
डा0 अर्पित कटियार प्राचार्य द्वारा विश्व फार्मासिष्ट दिवस पर फार्मेसिस्टों की भूमिका का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया। उन्होंने बताया कि औषधियों का निर्माण फार्मासिस्टों द्वारा किया जाता है। इस लिये उसके डोज़ वितरण रख रखाव आदि की जानकारी फार्मासिस्ट को होती है। यदि कोई दवा एक्सपायर हो जाती है और उसका रखरखाव सही है तो फार्मासिस्ट एक्सपायर होने के बाद भी उसको उपयोग में ले सकता है। क्योंकि एस्क्सपायर होने के बाद दवा की पोरेन्सी कम हो जाती है न कि मरीज पर उसका कोई दुष्प्रभाव पड़ता है।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डी0 कैलाश दुल्हानी द्वारा फार्मासिस्टों को रीढ़ की हड्डी बताया तथा संगठन हित में समाज की सेवा करने का संकल्प लिया। महिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक (रेडियोलोजिष्ट) डा0 अमरीश मौर्या ने महासंघ बनाये जाने की मांग रखी। एसोसिएशन के अध्यक्ष डा0 चक्र सिंह यादव ने संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिये साथियों से अपील की तथा सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष चक्र सिंह यादव ने की तथा संचालन डीपीएस के मंत्री डा0 जितेन्द्र सिंह ने किया।
[9:14 pm, 26/9/2024] +91 70079 06310: ,