ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव गौरपुर निवासी विपिन (25) बाइक से दावत खाने नवावगंज जा रहा था रास्ते मे गांव ढमढेरा के पास उसकी बाइक लीलगाये से टकरा गई लीलगाये से टक्कर लगते ही उक्त युवक गंभीर घायल हो गया आसपास के लोगो ने उसे सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।