ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने जनसमस्याओं को लेकर ज्ञापन उपजिलाधिकारी कायमगंज को दिया।
भारतीय किसान यूनियन स्वरज ने ज्ञापन मे कहा है कि
गांव गिलोंदा कुरार,गनेशपुर पिपराभोज,मगारनगला, महमूदपुर आदि गांवों में बिजली आने जाने का कोई समय नहीं है। किसानों की फसलें सूख रही हैं। यदि किसानों की फसलें सूख गयी तो उसके बच्चे यहां तहसील पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगा। उपरोक्त गांवों की बिजली साहबगंज फीडर से मिलती है। बिजलीघर कर्मचारी फीडर चलाने वाले को एक बोतल शराब दें दे तो तुरंत लाईट लगा दी जाती है। लाइन जोड़ने वाला कर्मचारी शराबी है। एसडीओ नवाबगंज धर्मेंद्र सिंह को कई बार समस्या समाधान के लिए कहा गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
कस्बा कायमगंज में जेई जावेद व लाइनमैन नावेद अपनी मनमर्जी से कस्बा कायमगंज की विद्युत देते हैं।हर दस मिनट पर बिजली आती जाती है। दोनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर इन्हें हटाया जावेद। जिससे विद्युत रोस्टर के अनुसार कायमगंज को मिल सके।समस्या समाधान न होने की स्थिति में तहसील कायमगंज पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।
इस मौके पर मुन्नालाल सक्सेना प्रदेश सचिव, मंजेश यादव जिला महामंत्री, विनीत कुमार सक्सेना जिला मीडिया प्रभारी,अजीत सिंह ब्लाक अध्यक्ष,संजू ब्लाक महामंत्री,अनुज सक्सेना मीडिया प्रभारी,विकास, अरिजीत सिंह, रामप्रकाश, विकास,विमल,संजीव, रामनरेश आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।