ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट के के वर्मा

फर्रुखाबाद/बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी घटना।में युवक घायल हो गया।
घायल युवक अवनीश उम्र 20 पुत्र सर्वेश जरियनपुर थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर को ई एमटी अश्विनी कुमार ने रामनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। सर्वेश कुमार ने बताया अवनीश अपनी बहन सोनी को दौलतपुर मदनापुर ससुराल छोड़ कर वापस घर आ रहा था सामने से आ रहे अज्ञात ने बाइक में टक्कर मार दी गंभीर रूप से घायल हो गया।डॉक्टर ने घायल का उपचार शुरू कर दिया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *