ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव वख्ती नगला निवासी शिव चरन व शिव दयाल दोनों सगे भाइयों को पुलिस मेडिकल व इलाज के लिए घायल अवस्था मे सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान शिव चरन ने बताया कि उसके घर रिस्तेदार आय हुए है उन्ही रिश्तेदारों की किशोरी सपना ने गांव के ही लोगो के खेत मे लगे एक अमरुद के पेड़ से एक अमरुद तोड़ लिया यह देख वह आग बबूला हो गए और उसके घर चढाई कर उक्त दोनों को लाठी डंडो ने मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जानकारी कर रही है।