ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज से रविवार को कई कांवड़ों को भोले के मंदिरों और शिवालयों में चढ़ाकर मनौती मांगने के लिए कांवड़ियों के जत्थे रवाना हुए। डीजे की धुनों पर नाचते गाते कांवड़िए धोती और व बनियान पहन कर भारतीय वेषभूषा में यात्रा में शामिल हुए। उनके जोश और उत्साह को लोगो ने उन पर पुष्प वर्षा कर सराहा। कांवड़ यात्रा में शामिल कांवड़ों का पहले घरों में पूजन कराया गया। उसके बाद नगर के प्रमुख मंदिरों शिवालय, फूलमती मंदिर, ग़मा देवी मंदिर, सोनसरवा मंदिरों में पूजन किया गया। उसके बाद यात्रा शुरू हुई। कांवड़िए देर शाम कांवड़ों में ढाई घाट और फर्रुखाबाद के घटिया घाट से जल भरकर गोला गोकर्णनाथ, नवाबगंज के पुठरी गांव स्थित प्राचीन शिवमन्दिर, कंपिल के रामेश्वरनाथ मंदिर, कलान के पटना स्थित शिव मंदिर, सोनसरवा मंदिर में सोमवार को भोले का जलाभिषेक करेंगे।