ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह


कायमगंज/फर्रूखाबाद।
नगर कोतवाली के मोहल्ला चिलौली पठान निवासी महिला ने कीटनाशक पीने से उसकी मौत हो गई। बीती शाम को मंजू गंगवार उम्र 45 वर्ष पत्नी होम्योपैथ डॉक्टर विनय गंगवार ने संदिग्ध परिस्थितियों में कीटनाशक पी लिया था। मंजू की हालत बिगड़ने लगी तो उनके पुत्र ऋतिक कायमगंज सीएचसी में ले गए। डॉक्टर विपिन कुमार ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरन्त लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। लोहिया अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। परिजन उनके शव को घर ले गए। मंजू की मौत से पूरा परिवार शोक में डूब गया।