ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा

देवरिया बरहज तहसील क्षेत्र के अंग्रेजी हुकूमत के समय के रेलवे स्टेशन सतराव के निकट 33000 वोल्टेज की लाइन रेलवे का सीमा पत्थर गाड़ने में कट जाने से लगभग 40 गांव विद्युत के अभाव में गर्मी से बेहाल हो गया है यह विद्युत व्यवस्था सलेमपुर से तेलिया फिटर को आती है जहाँ से विद्युत की सप्लाई होता है रेलवे सीमा पत्थल गड़ने में लापरवाही से बहुत बड़ी घटना क्षेत्र में घट गई होती बहुत बड़ी घटना टल गई घटना तो टल गई लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही से लगभग 50 गांव में विद्युत के अभाव में मरण ग्रास लगा हुआ है यहां तक की पीने तक के पानी बहुत से गांव में नहीं है छोटे-छोटे बच्चों का गर्मी के मौसम में बहुत बुरा हाल है बड़े सेआने व्यस्क बुजुर्ग लोग तो किसी तरह से हाथ के पंखे से अपना काम चला लेते हैं लेकिन रात भर बच्चों की रोने की आवाज गांव में सुनाई देरही है छोटे-छोटे बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है बहुत की तबीयत बिगड़ गई है जगह-जगह लोग धरना प्रदर्शन रोड जाम कर रहे हैं नरसिंहडाड गांव के लोगों ने लगभग 2 घंटे रोड जाम रखा मईल चौराहे पर धरना प्रदर्शन हुआ अडीला गांव के पास मुख्य सड़क पर लगभग कई सौ की तादात में लोगों ने सड़क पर पेड़ काटकर धरना प्रदर्शन किया क्षेत्र के अन्य सड़कों पर रोड जाम तथा धरना प्रदर्शन होने के बाद अधिकारियों की नींद खुली प्रदर्शन को प्रशासन के लोग मईल थाना अध्यक्ष दिलीप सिंह मैं हमराही यों के साथ पहुंचकर भीड़ को शांत किये तथा बिजली विभाग की जिम्मेदार अधिकारियों के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन और रोड जाम हटा गहिला गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र चौधरी ने तत्काल विद्युत व्यवस्था बहाल करने के लिए अधिकारियों से बात कर लोगों को अस्वस्थ किया और आश्वासन दिया आश्वासन पर अडीला प्रधान विनीत उपाध्याय कहांव प्रधान के अजय कुशवाहा गहिला प्रधान संतोष खरवार गोहरिया प्रधान मईल प्रधान अपने-अपने गांव से लगभग 50 की संख्या में लोग लेकर विद्युत व्यवस्था को तत्काल बहाल कराने के लिए क्षेत्र की समस्याओं के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित रहे। विद्युत विभाग द्वारा केबल उपलब्ध होने के बाद हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोगों ने बरहजिया रेलवे लाइन के किनारे विद्युत केबल पहुंचने में मदद किया वह अद्भुत दृश्य देखने को मिल रहा था जैसे रामायण के सीरियल में समुद्र मंथन में देवताओं और असुरो ने सांप को रस्सी बनाकर किया था वही दृश्य देखने को प्रतीत हो रहा था केवल पहुंचने के बाद अधिकारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था बना दिया। विद्युत विभाग अधिशासी अभियंता बरहज ने कहा कि दो-तीन दिन में स्थाई व्यवस्था कर दी जाएगी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *