ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो भाई सवारों को घेराबंदी कर पकड़ा जिनके कब्जे से 315 बोर 12 वोर के दो तमंचे जिंदा कारतूस एक मोटरसाइकिल सहित सोने चांदी के आभूषण बरामद किए पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।पुलिस को मिली बड़ी सफलता।दोनों चोरों के पकड़े जाने पर बिलासपुर पुलिस भी कोतवाली बाजपुर पहुंची।
कोतवाल प्रवीण सिंह कोस्यारी ने खुलासा करते हुए बताया त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव व सदिग्ध व्यक्तियो के विरुद्व प्रभावी चैकिंग अभियान के निर्देश दिए थे दिशा-निर्देशन मे सुल्तानपुरपट्टी चौकी प्रभारी संदीप शर्मा के नेतृत्व में रात्रि को पुलिस टीम ने ग्राम-पीपलिया से रेलवे क्रासिग को जाने वाली सडक पर मो0सा0 सवार 02 संदिग्ध व्यक्तियो को पुलिस टीम को देखते ही भागने का प्रयास करने पर पुलिस टीम द्वारा खेराबंदी कर दबोच लिया।तलाशी लेने पर पीढे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अभय पुत्र तेजपाल उर्फ नन्हे मेम्बर, निवासी बडे जे0पी0एस0 स्कूल के पास, शाष्त्री नगर, थाना ट्रंजिट कैम्प,जनपद उ0 सिं0 नगर, स्थाई पता पानी की टंकी के नीचे ईस्लाम नगर, थाना ईस्लाम नगर, जिला बदायूँ, उत्तर प्रदेश।दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रिंकु पुत्र सोमपाल निवासी बड़ा जे0पी0एस0 स्कूल के पास,शाष्त्री नगर थाना ट्रांजिट कैम्प ,जनपद उ0 सिं0 नगर, स्थाई पता ग्राम जाफरपुर,थाना नबाबगंज, बरेली,उ0 प्र0,बताया। तलाशी मे अभय के कब्जे से एक अदद तंमचा 315 बोर नाजायज मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, गले में लटका रखे एक काले रंग के छोटा बैग के अन्दर से सफेद धातु के 02 अदद पाजेब , 01 अदद कमर पर पहनने वाला कूल्हा आभूषण, दोनो हाथो के हाथ फूल 02 अदद, पैरो में पहनने वाले विछुवें, 02 अदद, गले की ताबीज, ताबीज में दो गोल दाने तथा एक लाकेट तथा सिक्का तथा रिंकु के कब्जे से एक अदद तंमचा 12 बोर नाजायज मय एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर मे एक सफेद रंग के पर्स के अन्दर से पीली धातू के 01 अदद अंगूठी , 02 अदद कान के झुमके , 02 अदद कान के टाप्स लटकन वाली ,01 अदद चेन,04 अदद गले के लाकेट पान नुमा, 01 अदद गले का सेट पीली धातु, 01 अदद मंगल सूत्र मय लाकेट पीली धातु बरामद हुए, विस्तृत पूछताछ मे अभियुक्तगण द्वारा बरामदा माल पीली धातु व सफेद धातु को 03 दिन पहले रात्रि में बिलासपुर से आगे कैमरी रोड से ताले लगे 02 घरो में ताला तोड़कर चोरी किया जाना बताया गया जिस सम्बन्ध मे जनपद-रामपुर बिलासपुर में मुकदमा एफआईआर न0 -215/2025 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत है।बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्व कोतवाली बाजपुर पर मुकदमा एफआईआर न0-290/2025 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर किया गया।पुलिस टीम में
उ0नि0 विनोद फर्त्याल,
उ0नि0 संदीप शर्मा प्रभारी चौकी सुल्तानपुर पट्टी,उ0नि0 धीरेन्द्र परिहार,का0जरनैल सिह,कैलाश,सीपी बलवन्त सिह, आदि मौजूद थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *